जयपुर में देर रात बवाल, हाईवे जाम के बाद लाठीचार्ज फिर पथराव, क्यों हुआ हंगामा?
पुलिस के लाठीचार्ज करने पर प्रदर्शनकारियों ने भी पथराव कर दिया। इससे कुछ गाड़ियों को नुकसान हुआ है। पुलिस 84 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर दौलतपुरा हरमाड़ा और विश्वकर्मा थाने चली गई। समाज के लोग ने चेतावनी दी है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन करते रहेंगे। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कल गुरुवार देर रात बवाल हो गया। सैनी-माली, कुशवाह समाज और राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड के हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने 14 नंबर रोड के चौराहे पर जाम लगा दिया। रात 12 बजे सीकर, अजमेर-दिल्ली हाईवे जाम होने से वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें और बो बटालियन भी मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। तड़के चार बजे के करीब समाज के लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा गया।
यह हैं सैनी, माली और कुशवाह समाज की मांगें जानें क्यों हुआ विवाद? | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें