खण्डरनुमा मकान में युवक का शव मिला


जयपुर.

खण्डरनुमा मकान में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। करीब सप्ताहभर पुरानी लाश होने के कारण सड़-गल चुकी है। चित्रकूट नगर थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस मौके पर मिले सबूतों के आधार पर मामला सुसाइड का मान रही है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

चित्रकूट नगर थाने के ASI बजरंग सिंह ने बताया कि सेक्टर-4 चित्रकूट नगर स्थित एक खण्डरनुमा मकान में युवक की लाश मिली है। सुबह करीब 9 बजे तेज बदबू उठने पर आस-पड़ोसियों ने खण्डरनुमा मकान में जाकर देखा। मकान में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी मिली। लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। चित्रकूट नगर थाना पुलिस ने सिटी FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। लाश करीब सप्ताहभर पुरानी होने के कारण पूरी तरह सड़-गल चुकी है। शव में कीड़े लगने से सड़ने-गलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। 

पुलिस का मृतक की जेब में मोबाइल मिला है, लेकिन मोबाइल में सिमकार्ड नहीं लगा हुआ है। लाश मिलने वाली जगह पर पत्थर के चौखट पर कपड़े का फंदा बंधा मिला है। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि मृतक ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है। सुसाइड के बाद फंदा टूटने से शव जमीन पर गिर गया। मृतक की उम्र करीब 40 साल है। जिसने लाल-सफेद रंग की शर्ट और नीले रंग की जींस पहन रखी है। पुलिस ने शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ वारियान की तलाश कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत