लोक देवता तेजाजी मंदिर पर बगड़ावत नाटक मंचन का आयोजन , भक्तों की उमड़ी भीड़

 

 गंगापुर BHN.  सोमवार को रात्रि में लोक देवता तेजाजी मंदिर पर रात्रि कालीन भजन संध्या व बगड़ावत नाटक मंचन का आयोजन किया गया। रात्रि 9 बजे शुरू हुआ भजन संध्या व बगड़ावत नाटक देर रात्रि तक चलता रहा। बगड़ावत नाटक मंचन को देखने के लिए भक्तों की भीड़ देर रात्रि तक पांडाल में बगड़ावत नाटक का आनंद लेते हुए दिखाई दी।

गंगापुर तेजाजी मेला कमेटी अध्यक्ष अणछी देवी खटीक ने बताया कि नगर पालिका द्वारा तेजाजी मंदिर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को दूसरे दिन रात्रि कालीन भजन संध्या व बगड़ावत नाटक की प्रस्तुति राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार बाबू खान व साथी कलाकारों के द्वारा दी गई। रात्रि 9 बजे नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत सहित पार्षदों व मेला कमेटी के सदस्यों व तेजाजी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बगड़ावत के प्रसिद्ध कलाकार बाबू खान व साथी कलाकारों का स्वागत किया गया। रात्रि कालीन शुरू हुआ बगड़ावत नाटक मंचन का दौर देर रात्रि तक चलता रहा। कलाकारों ने बगड़ावत नाटक की शमा बांधी, भक्त देर रात्रि तक बगड़ावत नाटक की प्रस्तुति को देखने के लिए पंडाल में बैठे रहे। बगड़ावत नाटक मंचन को लेकर राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकार बाबू खान ने समूचे पांडाल में माहौल भक्तिमय कर दिया।  डांसर कलाकारों व अन्य कलाकारों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। इस दौरान नगर पालिका के पार्षद, मेला कमेटी के सदस्य व तेजाजी मंदिर कमेटी के सदस्य सहित गांव के गणमान्य नागरिक व भक्तों की भारी भीड़ कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत