पेट्रोलपंप कर्मचारी से लूट का मामला- वारदात में काम ली बाइक किशनगढ़ थाने से बरामद

 


 

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी से दो लाख आठ हजार रुपये की लूट मामले में काम ली गई बाइक पुलिस ने अजमेर के किशनगढ़ सिटी थाने से जब्त कर ली। यह बाइक लूट की वारदात के बाद वहां दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 
कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने  बताया कि 12 मई 22 को मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन ढेलाना (सवाईपुर) से सेल्समैन दलपत सिंह एसबीआई सवाईपुर में जमा कराने के लिए 2 लाख 8000 रुपये लेकर निकला। पम्प से 500 मीटर दूर कोटा रोड पर बाइक से आये दो बदमाश , पंप कर्मचारी दलपत सिंह पर मिर्च पाउडर फैंक कर उक्त राशि लूटकर फरार हो गये। वहीं अनबैलेंस होकर दलपत सिंह गिर गया। जिससे उसे चोटें आई। बड़लियास पुलिस ने  ढेलाणा निवासी पंप मैनेजर भैंरूसिंह पुरावत की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज किया था। 
पुलिस इस मामले में  उम्मेद सिंह का खेड़़ा निवासी देवराज सिंह व जयपुर के राजनोता, परागपुरा जयपुर ग्रामीण निवासी प्रदीप सिंह 31 पुत्र श्रवण सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित देवराज की निशानदेही पर लूट की वारदात में काम ली बाइक आज किशनगढ़ सिटी थाने से कोटड़ी पुलिस ने जब्त कर ली। 
पुलिस का कहना है कि लूट की वारदात के बाद 26 जून को यह बाइक किशनगढ़ सिटी थाना सर्किल में टायर बस्र्ट होने से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने यह बाइक थाने में खड़ी कर घायल देवराज को अस्पताल भिजवा दिया था। तभी से बाइक थाने में खड़ी थी। बता दें कि लूट के इस मामले में आरोपित प्रदीप सिंह को शिनाख्त परेड के लिए सब जेल मांडलगढ़ में न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया है, जबकि देवराज पुलिस रिमांड पर है।  

देवराज ने पुलिस को दिखाया मौका
पेट्रोल पंप लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपित देवराज सिंह से पुलिस ने मौका तस्दीक करवाई। आरोपित ने पुलिस को  वारदात के दिन के पूरे घटनाक्रम का मौका दिखाया। उसने पुलिस को बताया कि वे कहां से किस रास्ते से आये, कहां लूट की, किधर से और कहां भागे थे।  

  टली प्रदीप सिंह की शिनाख्त परेड की कार्रवाई

भीलवाड़ा-कोटा हाइवे पर स्थित मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन के एक कर्मचारी पर मिर्च पाउडर फैंककर दो लाख 8 हजार रुपये की लूट के मामले में बापर्दा गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे आरोपित प्रदीप सिंह के चेहरे से गुरुवार को नकाब नहीं हट सका। कारण, इस कार्रवाई को एसडीएम मांडलगढ़ नेहा छीपा संपन्न करवाने वाली थी, लेकिन आज सीएम की वीसी होने से यह कार्रवाई कल तक के लिए टाल दी गई। अब शुक्रवार को यह कार्रवाई होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा