लंपी रोग से गोवंश को बचाने के लिए युवा गलियों में घूमकर गायों को खिला रहे हैं आयुर्वेदिक लड्डू
पीपलूंद ( दुर्गेश रेगर ) धौड ग्राम पंचायत मे भोले ग्रुप के युवाओं द्वारा गोवंश को लंपी वायरस से बचाने के लिए युवा रात मे जागकर गायों के लिए गुड ,काली मिर्च, हल्दी, आंवला चूर्ण, काला जीरा, मुलेठी चूर्ण, अजवाइन, इत्यादि मिश्रित युक्त आयुर्वेदिक लड्डू बना करके दिन में और सुबह शाम लंपी वायरस से ग्रसित बीमार गोवंशो को गलियों ओर चौरायों पर घूम कर आयुर्वेदिक लड्डू खिला रहे हैं | साथ ही फिटकरी व नीम के पत्तों के पानी और औषधीय दवाइयों का स्प्रे कर, गोवंश को इंजेक्शन भी लगवा रहे है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें