भाजपा पार्षद ने नगर परिषद के भाजपा बोर्ड के खिलाफ, भाजपा जिला अध्यक्ष से धरने के लिए मांगा सहयोग
भीलवाड़ा (हलचल) भाजपा पार्षद राजेश सिंह सिसोदिया ने नगर परिषद के खिलाफ अवैध निर्माण और पार्किंग के मुद्दे को लेकर 26 सितंबर से दिए जाने वाले धरने मैं भाजपा से सहयोग मांगा है । सिसोदिया ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली से सहयोग का आग्रह करते हुए एक लिखित में पत्र भी दिया है जिसमें नगर परिषद द्वारा अवैध निर्माण और पार्किंग के मुद्दे को लेकर 26 सितंबर से दिए जाने वाले धरने में सहयोग की अपेक्षा की है पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद इन मुद्दों पर पूरी तरह से उदासीनता बरत रही है इसी के चलते उन्हें हाईकोर्ट तक का सहारा लेना पड़ा है। उल्लेखनीय है कि शहर के अधिकांश व्यवसायिक परिसरों में भारतीयों के नाम पर दर्शाई गई जगह को दुकानों में तब्दील कर दी गई है इसी का परिणाम है कि आज सड़कों पर यातायात प्रभावित हो रहा है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें