नाबालिग छात्रा का पीछा कर जबरन बाइक पर बैठाया, हरणी महादेव ले गया, फिर छोड़ गया, छोटे भाई को लेकर दी धमकी, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में मनचलों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से उनकी हिम्मत लगातार बढ़ रही है। ये मनचले टेंपो से छात्राओं का स्कूल आते-जाते समय पीछा कर न केवल फब्तियां कसते हैं, बल्कि उन्हें धमकियां देने से भी नहीं चूकते। छात्रायें कई कारणों के चलते यह बात न तो अपने परिजनों को बता पाती है और न ही पुलिस तक पहुंच पाती है। ऐसे में इन बदमाशों के हौंसले बुलंत हो रहे हैं। ऐसी ही एक पीडि़ता शुक्रवार को सामने आई, उसने प्रताप नगर थाने में ऐसे ही एक मनचले के खिलाफ रिपोर्ट दी है। छात्राओं से हर दिन होती है छेड़छाड़, मनचले टेंपो का करते हैं पीछा | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें