नाबालिग छात्रा का पीछा कर जबरन बाइक पर बैठाया, हरणी महादेव ले गया, फिर छोड़ गया, छोटे भाई को लेकर दी धमकी, केस दर्ज

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में मनचलों व असामाजिक तत्वों पर पुलिस कार्रवाई नहीं होने से उनकी हिम्मत लगातार बढ़ रही है। ये मनचले टेंपो से छात्राओं का स्कूल आते-जाते समय पीछा कर न केवल फब्तियां कसते हैं, बल्कि उन्हें धमकियां देने से भी नहीं चूकते। छात्रायें कई कारणों के चलते यह बात न तो अपने परिजनों को बता पाती है और न ही पुलिस तक पहुंच पाती है। ऐसे में इन बदमाशों के हौंसले बुलंत हो रहे हैं। ऐसी ही एक पीडि़ता शुक्रवार को सामने आई, उसने प्रताप नगर थाने में ऐसे ही एक मनचले के खिलाफ रिपोर्ट दी है। 
पुलिस के अनुसार, सौलह साल की प्रताप नगर थाना सर्किल में रहने वाली 11 वीं कक्षा की छात्रा ने स्वप्निल नामक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दी। छात्रा ने रिपोर्ट में बताया कि वह शहर के एक विद्यालय में 11 वीं कॉमर्स की छात्रा है। उसके पड़ौस में ही रहने वाला स्वप्निल आये दिन छेड़छाड़ व पीछा करता है। एक सितंबर 22 को जब वह स्कूल के लिए रवाना हुई तो उसने टेंपो स्टैंड तक पीछा किया। आरोप है कि स्वप्निल ने उसे स्कूल के बाहर से जबरन अपने साथ बैठा लिया और हरणी महादेव ले गया। इसके बाद वह उसे पांसल रोड़ पर छोड़ गया। साथ ही धमकी दी कि ये बात किसी को बताई तो  तेरे छोटे भाई के साथ कुछ भी कर सकता हूं। पीडि़त छात्रा का कहना है कि वह आरोपित छात्र से परेशान है। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। जांच थाना प्रभारी स्वयं कर रहे हैं।  

छात्राओं से हर दिन होती है छेड़छाड़, मनचले टेंपो का करते हैं पीछा
प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाने वाली एक मात्र छात्रा मनचले से परेशान होकर थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाई है, लेकिन कई ऐसी छात्रायें हैं, जो इस तरह के मनचलों से खासी परेशान है, लेकिन या तो वे इनकी धमकियों के डर या फिर बदनामी के डर से थानों तक नहीं पहुंच रही है। सूत्रों का कहना है कि सुबह छात्रायें जब स्कूल जाती है तब सड़कों पर न तो ज्यादा ट्रेफिक होता है और न ही पुलिस। इसका फायदा ये मनचले उठाते हैं। बाइक्स व स्कूटर्स आदि वाहनों से ऐसे मनचले छात्राओं का पीछा कर उन पर फब्तियां कसते हैं। इशारे करते हैं। कई ऐसे बदमाश, छात्राओं पर झपट्टा तक मार जाते हैं। ऐसे में पुलिस को ऐसे मनचलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाकर सख्ती करनी चाहिये ताकि परेशान छात्रायें इन मनचलों से बिना खौफ खाये स्कूल, कॉलेज आ-जा सके। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज