आईटीसी कम्पनी के कारोबारी का अपहरण, पांच करोड़ की फिरौती मांगी, पुलिस ने पीछाकर तीन अपहरणकर्ताओं को पकड़ा

 


भीलवाड़ा (हलचल)। आईटीसी कम्पनी के बड़े कारोबारी का तीन लोगों ने हथियार के दम पर अपहरण कर पांच करोड़ रुपए की फिरौती पिता से मांगने से पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने इस मामले में बिना देर किये कोदूकोटा के निकट पीछा कर अपहरणकर्ताओं को दबोच कर कारोबारी को मुक्त करा लिया।
शास्त्रीनगर निवासी रमेश कृपलानी ने हलचल को बताया कि उनका पुत्र ललित कुमार आईटीसी कम्पनी भीलवाड़ा कम्पनी का एजेंट है। इनका कार्यालय शास्त्रीनगर में है जहां से वे दोपहर दो बजे के लगभग खाना खाने बाइक से सोनी हॉस्पीटल के निकट आवास पर जा रहे थे। पीछे से एक वाहन ने उनके टक्कर मारी और हथियार के दम पर उन्हें कार में बैठाकर कोटा रोड की ओर ले गये। कृपलानी ने बताया कि अपहरणकर्ता नकाबपोश थे और घटना के बाद 4.11 मिनट पर उनके पास ललित ने फोन किया और कहा कि उनका अपहरण हो गया है और वे पांच करोड़ रुपए मांग रहे है। रमेश कृपलानी ने फोन आने के बाद इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ ही अन्य थानों की पुलिस अपहरणकर्ताओं के पीछे लग गई और पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी गई। इस बीच कोदूकोटा में अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया तथा कारोबारी ललित को मुक्त करा लिया। विस्तृत जानकारी ललित से पूछताछ के बाद ही मिल पाएगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज