दो होमगार्ड की ड्यूटी लगी थी फिर भी काइन हाउस में मौत के बाद उतार दी गई गाय की चमड़ी, रोष
भीलवाड़ा बीएचएन। नगर परिषद के काइन हाउस में बीती रात एक गाय की मौत हो गई। खास बात यह है कि रात में दो होमगार्ड की ड्यूटी थी, इसके बावजूद मृत गाय के जबड़े के पास कट लगाकर अज्ञात लोगों ने चमड़ी उतार दी। इसका सुबह पता चला तो लोगों में रोष व्याप्त हो गया। उधर, नगर परिषद ने इस घटना को नगर परिषद को बदनाम करने की साजिश करार दिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें