शराब पीकर दौड़ाई अल्टो, दो युवकों को लगाई टक्कर, साइकिल व बाइक क्षतिग्रस्त, चालक गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक अल्टो चालक शराब के नशे में इतना मदहौश हो गया कि उसने सड़क पर चलती साइकिल व बाइक को टक्कर मार कर दो युवकों को घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुये चालक को शराब पीकर वाहन दौड़ाने के जुर्म में गिरफ्तार कर अल्टो को डिटेन कर लिया। कंटेनर ने बाइक सवार को लगाई टक्कर, गंभीर घायल | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें