आरोप- पांच लाख उधार लिये, अदा कर दी दुगुनी राशि, पैनल्टी, ब्याज जोड़कर अब भी की जा रही है तीन लाख रुपये की अवैध मांग, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में ब्याज माफियाओं का कहर थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला बदनौर थाना इलाके से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपये उधार लिये और करीब दुगुनी राशि भी चुकता कर दी, लेकिन देनदार अवैध तौर पर ब्याज पेनल्टी जोड़ते हुए तीन लाख रुपये बकाया बताकर अवैध राशि की न केवल मांग कर रहा है, बल्कि संगीन झूंठे मुकदमे में फंसाने व मरने पर मजबूर करने की धमकियां दे रहा है। खास बात यह है कि इनसे परेशान होकर पीडि़त पूर्व में जहर खा चुका है, लेकिन समय पर उपचार हो जाने से उसकी जान बच गई। पीडि़त ने इस संबंध में बदनौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें