आरोप- पांच लाख उधार लिये, अदा कर दी दुगुनी राशि, पैनल्टी, ब्याज जोड़कर अब भी की जा रही है तीन लाख रुपये की अवैध मांग, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में ब्याज माफियाओं का कहर थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला बदनौर थाना इलाके से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपये उधार लिये और करीब दुगुनी राशि भी चुकता कर दी, लेकिन देनदार अवैध तौर पर ब्याज पेनल्टी  जोड़ते हुए तीन लाख रुपये बकाया बताकर अवैध राशि की न केवल मांग कर रहा है, बल्कि संगीन झूंठे मुकदमे में फंसाने व मरने पर मजबूर करने की धमकियां दे रहा है। खास बात यह है कि इनसे परेशान होकर पीडि़त पूर्व में जहर खा चुका है, लेकिन समय पर उपचार हो जाने से उसकी जान बच गई। पीडि़त ने इस संबंध में बदनौर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।  
बदनौर पुलिस के अनुसार, बड़ाछ, निवासी नारायण सिंह पुत्र मेघसिंह रावत ने पप्पू सिंह पुत्र लाडूसिंह रावत निवासी रुआ के खिलाफ कोर्ट के इस्तगासे से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 
नारायण सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह अनपढ़ है। उसे रूपयों की जरूरत थी। ऐसे में पप्पू सिंह से उसने  फरदन-फरदन करीब 05 लाख रूपये  दो रूपये प्रति सैकड़ा प्रतिमाह के हिसाब से उधार लिये। पप्पू सिंह ने 500 रुपये के स्टांप पर लिखा-पढ़ी करवा ली। परिवादी का कहना है कि वह, फरदन-फरदन रकम अदा पप्पू सिंह को अदा करता रहा। परिवादी के पुत्र के ट्रैक्टर से आरोपित की खान पर ड्रिलिंग करवायी गयी व कार्य भी किया गया । इसकी राशि भी उसने परिवादी को नहीं दी। परिवादी का कहना है कि उससे, आरोपित ने फरदन-फरदन करीब दुगुनी राशि प्राप्त कर ली। इसके बावजूद वह  अवैध तौर पर ब्याज, पेनल्टी आदि जोड़ते हुए 03 लाख रूपये बकाया बताकर अवैध राशि की मांग कर रहा है। राशि नहीं देने पर स्टांप का दुरुपयोग कर झूंइे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। आरोपित ने धमकाया कि रुपये नहीं देने पर वह इतना परेशान करेगा कि तुझे मरना पड़ेगा। 
17 मार्च को परिवादी होली पर घर आया। आरोपित पप्पू सिंह व उसका लड़का दोनों परिवादी के घर पर आकर डराने धमकाने लगे।  अवैध राशि की मांग की।  मना करने पर परिवादी को उठाकर ले जाने व जान से मारने की धमकी दी । इससे वह काफी परेशान होकर सेलफोज का सेवन कर लिया ।   19 मार्च 2022 से  23 मार्च 2022 तक महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा में भर्ती रहा। तब परिवादी के बेटे ने बदनौर थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपित अब भी निरन्तर जान से खत्म करने की धमकिया दे रहे है । कोर्ट ने बदनौर पुलिस को मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिये। इसके चलते पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज