युवाओं ने उठाया गायों की सेवा करने का बीड़ा
भगवानपुरा कैलाश शर्मा. गायों में इन दिनों चल रही भयंकर बीमारी के मध्य नजर निकटवर्ती ग्राम पंचायत सिडियास के युवा कार्यकर्ताओं ने गायों की सेवा करने का बीड़ा उठाया है, वही संबंधित अधिकारियों को जन सुनवाई के दौरान पशु चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु निवेदन करने के बावजूद ग्राम पंचायत सिडियास में पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर युवाओं में भयंकर रोष हैं । पूर्व सरपंच देवी लाल गुर्जर ने बताया की ग्राम पंचायत सिडियास में इन दिनों गांव में मूक गायों में भयंकर बीमारी फैल रही है गो माता दुखी है । वही ग्राम पंचायत के गणेशपुरा , हरिपुरा ,सज्जनपुरा आदि गांव में भी गाये इस बीमारी से अछूती नहीं है सिडियास के युवा कार्यकर्ता ऐसी बीमार गायों पर दवा छिड़कने एवं दवाई खिलाने का कार्य कर रहे हैं साथ ही उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि ग्राम पंचायत सिडियास में अभिलंब पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाकर गौ सेवा के प्रति सकारात्मक व्यवहार अपनाते हुए बीमार गायों की सुध लेने की अपील की है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें