गंगापुर में चोरों का डर, वाहनस्वामी जंजीरों से बांधने लगे वाहन


 गंगापुर Suresh Sharma

गंगापुर कस्बे में दु पहिया वाहन चोरी का सिलसिला कस्बे में थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार गंगापुर कस्बे में दुपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। घरों के बाहर खड़ी हुई मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा कर ले जा रहे हैं। इस खौफ के चलते गृह स्वामी अपने घरों के बाहर खड़े रहने वाले दुपहिया वाहनों को लोहे की जंजीरों से बांधकर अपने वाहनों की सुरक्षा कर रहे हैं।

गंगापुर कस्बे में वाहन लोहे की जंजीरों से अपने मकानो की जालियों व पोल से बंधे हुए के कई नजारे दिखाई दे रहे हैं। यह सभी ग्रह स्वामी कस्बे में लगातार हो रही दुपहिया वाहनों की चोरी से डरे हुए हैं। गृह स्वामियों को भी अपने घर के बाहर खड़े हुए अपने दुपहिया वाहन के चोरी होने का डर सता रहा है। गंगापुर कस्बे में मुख्य चिकित्सालय के बाहर से, मुख्य बाजार व घरों के बाहर खड़े हुए कई दुपहिया वाहन चोरी हो चुके हैं। इस डर के कारण गंगापुर कस्बे में कई ग्रह स्वामी अपने वाहनों को लोहे की जंजीर से बांधकर सुरक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गंगापुर कस्बे के कई वार्डों व मोहल्लों में लोहे की जंजीर से बंधे हुए दुपहिया वाहनों का नजारा देखने को मिल रहा हैं। गंगापुर कस्बे में विगत 6 माह में एक दर्जन से भी अधिक दुपहिया वाहन चोरी होने के मामले गंगापुर पुलिस थाने में दर्ज हुए। लेकिन गंगापुर पुलिस ने 1 दुपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की। शेष दुपहिया वाहनों की चोरी की वारदातों का अब तक भी खुलासा नहीं हो पाया। यही डर गंगापुर कस्बेवासियों को सता रहा है। जिसके कारण वाहन स्वामी अपने घर के बाहर खड़े हुए दुपहिया वाहनों को लोहे की जंजीर से बांधकर सुरक्षा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत