भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में पुलिस की ढिलाई के चलते चोर हर दिन चोरियां कर आमजन के खून पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही वारदातें जिले के सदर, मांडल, गंगापुर, बिजौलिया थाना सर्किल से सामने आई हैं, जहां चोरों ने मकान, ऑफिस, मोबाइल टावर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया। पुलिस ने चोरी के केस दर्ज कर लिये हैं। घर में खिड़की तोड़ घुसे चोर, नकदी व सामान चोरी, दो बाइक छोड़ भागे चोर सदर थाने के सुवाणा गांव में चोरों ने दस्तक दी। ये चोर, रात्रि के समय उदयलाल पुत्र नंदा जाट के मकान में खिड़की तोड़कर घुसे। इससे पहले घर वाले खाना खाकर सो गये थे। रात एक से दो बजे के बीच आये इन चोरों ने एक कमरे में प्रवेश किया और अंदर रखे 3 हजार रुपये नकद, कपड़े और खाने-पीने का सामान चुरा ले गये। सामान बिखेर दिये। इस दौरान गृहस्वामी की नींद खुली तो वह चिल्लाया। इसके चलते चोर भाग गये। चोर, अपनी लाई दो बाइक भी वहीं छोड़ दी और फरार हो गये। बाद में ग्रामीणों की मदद से चोरों को ढूंढा लेकिन चोर नहीं मिले। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया। मकान के ताले तोड़े, गृहस्वामी ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा चोर, गच्चा देकर भाग छूटो जिले के गंगापुर थाने के सूरतसिंह का खेड़ा में रात्रि के समय परिवादी मिठूलाल गाडरी खाना खाने के बाद पोल में सो गया। 12 से 1 बजे के आस-पास कमरे की तरफ खटपट की आवाज आई। वह उठा तो देखा कि एक व्यक्ति कमरे के बाहर ताला तोड़कर अंदर घुस चोरी का प्रयास कर रहा था। उसके हाथ में सरिया था। परिवादी को देखकर उक्त व्यक्ति दीवार फांदकर भाग गया। परिवादी चिल्लाया तो ग्रामीण आ गये, जिनकी मदद से परिवादी ने चोर को पकड़ा। उसने खुद को भीलखेड़ा निवासी कैलाश पुत्र मांगू बागरिया बताया। उसने यह भी कहा कि उसके पास एक बाइक है जो दूर खड़ी है। ग्रामीण बाइक के पास गये, जहां से कैलाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक लेकर फरार हो गया। डिस्कॉम कनिष्ठ अभियंता के घर दी चोरों ने दस्तक, बाइक ले जाने में रहे सफल अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कनिष्ठ अभियंता पुष्पेंद्रपाल सिंह जाट के मांडल की चारभुजा कॉलोनी में स्थित मकान में चोर घुस आये। चोरों ने सिंह की बाइक उनके मकान से चुरा ली। चोरी का पता चलने पर सिंह ने मांडल थाने में केस दर्ज करवाया है। इसी तरह सुभाषनगर थाने में बाइक चोरी के तीन और बिजौलियां में एक मामला दर्ज हुआ है। बिजौलियां में ऑफिस को भी बनाया निशाना बिजौलियां में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक और वारदात माजी साहब का खेड़ा हाल पथिकनगर तृतीय बिजौलियां निवासी जगदीशचंद्र धाकड़ के कांग्रेस कार्यालय के पास बूंदी रोड़ स्थित ऑफिस का चोरों ने ताला तोड़ दिया। चोर, वहां से आलमारी, टेबल व दीवान के लॉक टूटे हुये थे। टेबल की दराज में रखे 2 लाख 85 हजार रुपये चुरा कर ले गये। नोटेरी की मोहरें भी ले गये। ऑफिस के उपर मंजिल पर किरायेदार की एक साल से बंद बिल्डिंग के भी ताले टूटे हैं। पुलिस ने धाड़क की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। टावर की बीस बैट्रियां चोरी बिजौलियां थाने के पुरोहितों का खेड़ा में गणेश मंदिर के नाम से मोबाइल टावर लगा हुआ है। इस टावर के रात में ताले तोड़कर चोरों ने बैट्री बैंक में लगी 24 बैट्रियां चुरा ली। इसे लेकर सिक्यूरिटी कंपनी के सुपरवाइजर देवेंद्र सिंह शक्तावत ने बिजौलियां थाने में रिपोर्ट दी है। रोड साइड पर कैसिंग के लिए लाये गये तार के 4 बंडल ले गये चोर भीलवाड़ा. कैसिंग के लिए लाये गये तार के 4 बंडल चोर चुरा ले गये। चोरी की वारदात सीसी टीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सहायक वनपाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। सुभाषनगर पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 758 लाडपुरा-रासमंद हाइवे स्थित सालरा चौराहे पर लेहरु जाट के होटल पर वन विभाग ने तार के बंडल रखवाये थे। इन तारों के बंडल का रोड साइट में कैसिंग में उपयोग किया जाना था। इन बंडल में से चार बंडल चोर चुरा ले गये। ये चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गये। पुलिस ने सहायक वनपाल मीरा मीणा की रिपोर्ट पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें