बनेड़ा पुलिस पर तस्करों ने की फायरिंग, पीछा कर तीन को दबोचा, पिस्टल बरामद

 


भीलवाड़ा/गुलाबपुरा (हलचल)  जिले की बनेड़ा पुलिस को देखकर ब्रेजा कार भाग निकली जिसका पुलिस ने पीछा कर तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करों ने हवाई फायर भी किये है। पुलिस ने उनसे एक पिस्टल बरामद की है। मादक पदार्थ अभी नहीं मिला जिसकी तलाश की जा रही है। 
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बीएचएन को बताया कि आज बनेड़ा पुलिस नाकेबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक ब्रेजा गाड़ी पुलिस को देखकर भाग निकली जिसका बनेड़ा पुलिस ने गुलाबपुरा थानान्तर्गत गागेड़ा ग्राम तक पीछा किया जहां पुलिस ने तस्करों के वाहन को आगे निकलकर टक्कर मारी। इस पर तस्करों ने हवाई फायर किया लेकिन पुलिस ने कार में सवार तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनके पास एक पिस्टल भी मिली है जिसे बरामद कर लिया है। एसपी सिधू ने बताया कि मादक पदार्थ अभी बरामद नहीं हुआ है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई गई है कि पुलिस के पीछा करने के दौरान मादक पदार्थ को रास्ते में कहीं छिपा दिया गया। जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज