MDS यूनिवर्सिटी में पेपर लीक!
अब महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया। कॉलेज प्रशासन ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही अजमेर पुलिस महानिरीक्षक को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी अजमेर के अधीन चार जिलों अजमेर, टोंक, नागौर और भीलवाड़ा में करीब 350 कॉलेज है। एमडीएसयू की ओर से अजमेर, टोंक, नागौर और भीलवाड़ा जिले के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर 2021-2022 की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने प्राइवेट कॉलेज पर पेपर लीक करने का शक जताया है।महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भगवानसिंह चौहान ने प्रशासन पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले भी कईं बार पेपर लीक को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने ध्यान दिया। अब खानापूर्ति के लिए जांच की जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें