VIDEO अनिश्चितकालिन बंद के बीच हमीरगढ़ पुलिस को मिले प्रेम देवी हत्याकांड के अहम सुराग, एक आरोपित डिटेन, दोपहर बाद हो सकता है खुलासा

 


भीलवाड़ा  बीएचएन। जिले के हमीरगढ़ कस्बे के किराणा व्यापारी पर हमला और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपित को दबोच लिया है। हत्या का कारण आपसी विवाद हो सकता है। उधर, दोपहर बाद पुलिस इस पूरे मामले से पर्दा उठा सकती है।  
बता दें कि हमीरगढ़ में होली का चौक के पास गली में रहने वाले 70 वर्षीय किराना व्यापारी नाथूलाल पुत्र बंशीलाल सोमानी, अपनी पत्नी प्रेम देवी व मानसिक विक्षिप्त पोते के साथ रह रहे थे। इस मकान के बाथरुम में 16 अगस्त को प्रेम देवी की लाश  औंधे मुंह पाई गई। वहीं नाथूलाल घायल होकर अचेतावस्था में मिले। उनके शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान पाये गये। इससे पहले दंपति के घर के बाहर नहीं आने पर एक महिला ने उन्हें आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंदर जाकर देखने पर उक्त घटना का पता चल पाया। इस दौरान और मानसिक रूप से ग्रस्त पोता कमरे में बंद था । वारदात को पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी खुलासा नहीं करने का हमीरगढ़ पुलिस पर आरोप लगाते हुये हमीरगढ़ व्यापार मंडल ने एक सितंबर से अनिश्चित कालीन बंद का आह्वान किया था। इसी के चलते आज सुबह से हमीरगढ़ के बाजार अनिश्चितकालिन बंद कर दिये गये। वहीं ग्रामीण  और व्यापार मंडल के पदाधिकारी नरसिंह मंदिर के बाहर टैंट लगाकर धरने पर बैठ गये।
उधर, प्रेम देवी की हत्या के मामले में हमीरगढ़ पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले एक कातिल को दबोच लिया है। मामला आपसी विवाद का हो सकता है। फिल्हाल पुलिस आरोपित से इस पूरे मामले में गहन पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों की माने तो दोपहर बाद इस पूरे मामले का पुलिस पटाक्षेप कर आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत