VIDEO लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार भी आगे आयें- विधायक अवस्थी
भीलवाड़ा (संपत माली ) गौवंश में फैली लम्पी बीमारी पर काबू पाने के लिए आज 11 सौ आयुर्वेदिक लड्डू का वितरण कियेे गये । धान मंडी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी व सभापति राकेश पाठक ने पार्षद रमेश खोईवाल द्वारा तैयार करवाए गए 1100 आयुर्वेदिक लड्डू का वितरण शुरू किया । इस मौके पर विधायक अवस्थी ने कहा कि गौवंश में फैली लंपी बीमारी की रोकथाम के लिए सामाजिक संगठन तो आगे आये हैं लेकिन सरकार और प्रशासन को इनके सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। जरूरत के मुताबिक सहयोगी उपलब्ध कराएं जाने चाहिए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें