पालड़ी बाल संप्रेषणगृह से आधा दर्जन बाल अपचारी भागे, जिलेभर में नाकाबंदी

भीलवाड़ा हलचल । सदर थाना इलाके के पालड़ी गांव में ही स्थित बाल संप्रेषणगृह से सोमवार देर शाम आधा दर्जन बाल अपचारी फरार हो गये। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों व स्टॉफ ने इन बाल अपचारियों का पीछा भी किया, लेकिन वे अंधेरे में आगे निकल गये। पुलिस ने जिलेभर में इन बच्चों की तलाश शुरू करते हुये नाकाबंदी की है। 
सदर थाना प्रभारी राजमल खींची ने हलचल को बताया कि पालड़ी बाल संप्रेषणगृह में सोमवार देर शाम मौका पाकर 6 बाल अपचारी फरार हो गये। ये बच्चे संप्रेषणगृह की नाल पर लगा ताला तोडऩे के बाद दीवार कूद कर पीछे की ओर निकल गये। इसकी भनक वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों व स्टॉफ को लगी तो उनमें खलबली मच गई। तुरत-फुरत में ये लोग भी बाल अपचारियों को पकडऩे के लिए पीछे दौड़ पड़े, लेकिन ये अपचारी अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से निकल गये। बाद में इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद शहर सहित जिले भर में इन बाल अपचारियों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवा दी। आपकों बता दें कि पिछले दिनों ही बाल संप्रेषण में खाने की बात को लेकर कुछ बाल अपचारियों ने तोडफ़ोड़ भी कर दी थी। 


 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत