कोरोना का कहर: लॉकडाउन में लोग पहले ही परेशान, दुकानदार व सब्जी विक्रेता भी मनमाने दाम वसूल रहे

भीलवाड़ा। एक ओर कोरोना की दहशत के चलते लोग पहले ही परेशान हैं, ऐसे समय में दुकानदार व सब्जी विक्रेता भी लोगों से मनमाने दाम वसूलने से बाज नहीं आ रहे हैं। लाइनों में लगकर किराना का सामान व सब्जी लेने जाने वाले लोगों से दुकानदार व सब्जी विक्रेता मनमाने दाम वसूल रहे हैं। इससे एक ओर लोगों में रोष है वहीं परिवार को पालने के लिए खरीददारी करने की भी मजबूरी है। इसमें सबसे त्रस्त ऐसे लोग हो रहे हैं जो मजदूरी करते आ रहे थे।
कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम वसूल करने के आरोप लोगों ने लगाए हैं। शहर में कई स्थानों पर सब्जी विक्रेता सब्जियों के मनमाने दाम वसूल कर रहे हैं जिससे लोगों को मजबूरी में ऊंचे दामों पर सब्जी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई लोगों ने आरोप लगाया कि जहां प्रशासन ने बाजार दर पर सब्जी उपलब्ध कराने की घोषणा की है वहीं कई स्थानों पर सब्जी विक्रेता प्रशासन के आदेशों को नहीं मानकर सब्जी के मनमाने दाम वसूल रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि सब्जी विक्रेताओं की इस मनमानी पर अंकुश लगाएं जिससे लोगों को राहत मिल सके। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने सब्जियों के दाम निर्धारित किए हैं लेकिन सब्जी विक्रेता 70 रुपए किलो मिर्ची व 50 रुपए किलो टमाटर बेच रहे हैं जो निर्धारित मूल्य से दो से तीन गुना तक अधिक है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत