संप्रेषणगृह से भागे 6 में से 2 बाल अपचारी मिले, नदी में छिपे थे रातभर, शेष की तलाश में चलाया सर्च अभियान  

भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा के बाल संप्रेषणगृह से फरार हुये 6 बाल अपचारियों में से 2 को पुलिस ने ढूंढ निकाला। ये बाल अपचारी भागने के बाद कोठारी नदी के जंगल में छिप गये थे। शेष की तलाश में पुलिस ने नदी क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया है। पुलिस का मानना है कि शेष चार बाल अपचारी भी जल्द ही मिल जायेंगे।  
सदर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि पालड़ी संप्रेषणगृह से सोमवार देर शाम 6 बाल अपचारी नाल के गेट पर लगा ताला तोडऩे के बाद दीवार फांदकर फरार हो गये थे। वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों व संप्रेषणगृह स्टॉफ ने इनकों पकडऩा भी चाहा, लेकिन अंधेरे के चलते ये बाल अपचारी हाथ नहीं लग पाये। सदर थाना पुलिस ने इन बाल अपचारियों की तलाश के लिए जिलेभर में नाकाबंदी लगाइ पुलिस का कहना है कि संप्रेषणगृह से भागने वाले सभी 6 बाल अपचारी संगीन मामलों में पुलिस द्वारा डिटेन करने के बाद संप्रेषणगृह में थे। 
इनमें प्रतापगढ़ जिले का एक बाल अपचारी हत्या के मामले में, जबकि कोटा जिले का बाल अपचारी एक नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के मामले में डिटेन हुआ था। इसके अलावा भीलवाड़ा जिले के दो बाल अपचारी नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म, जबकि 2 अन्य जानलेवा हमले के मामले में डिटेन किये गये थे। सदर थाना पुलिस ने इन बाल अपचारियों की तलाश के लिए प्रतापगढ़ और कोटा पुलिस को भी सूचना दी है।  उधर, पुलिस ने दूसरे दिन सुभाषनगर व सदर थाना इलाके से गुजर रही कोठारी नदी से 2 बाल अपचारियों को ढूंढ निकाला। चार अन्य की तलाश के लिए कोठारी नदी इलाके में सर्च अभियान चलाया गया है। पुलिस ने शेष चार के भी जल्द मिलने की संभावना जताई है। पुलिस का कहना है कि ये बाल अपचारी रात में संप्रेषणगृह से भागने के बाद कोठारी नदी इलाके में पहुंचे और झाडिय़ों की ओट में छिप गये, जो रातभर वहीं रुके थे। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज