भीलवाड़ा में दूसरा दिन भी राहत भरा, कोई नहीं आया पॉजिटिव, दो की सुधरी हालत, आये निगेटिव

 भीलवाड़ा हलचल। सोमवार के बाद मंगलवार को भी भीलवाड़ा के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दूसरे दिन भी कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। खास बात यह है कि पॉजिटव 26 में से आज दो और लोगों की हालत में सुधार हुआ है और ये दोनों निगेटिव आ चुके हैं। शेष नौ पॉजिटिव लोगों का उपचार जारी है। वहीं एहतियात के तौर चिकित्सकीय प्रबंध और मजबूत किये गये हैं। 
कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने मंगलवार रात यह जानकारी देते हुये बताया कि एक के बाद एक लगातार कोरोना पॉजिटिव केस में इजाफा हो रहा था, लेकिन बीते दो दिन भीलवाड़ा के लिए काफी सुखद रहे। आज दूसरे दिन भी कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। इस बीच राहत की दूसरी खबर यह भी है कि जो 26 पॉजिटिव केस थे, उनमें से भी दो की निगेटिव रिपोर्ट आई है। अब  नौ लोग पॉजिटिव है और इनकी भी हालत में लगातार सुधार आ रहा है। भट्ट ने बताया कि भीलवाड़ा के लोगों के संयम और सहयोग की देन है कि पॉजिटिव केसों में कमी आने लगी है और चिकित्सकों की कड़ी मेहनत से ही पॉजिटिव लोगों की संख्या भी लगातार निगेटिव हो रही है। 
चिकित्सा टीम की भी होगी जांच- महात्मा गांधी चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि आइसोलेट वार्ड में कार्यरत चिकित्सा टीम के भी अब सैंपल लिये जायेंगे। साथ ही इस टीम को 14 दिन के लिए कोरेंटाइन सेंटर में रखा जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आकस्मिक तैयारियां भी कर ली गई है और इसके लिए एक टीम भी तैयार की गई है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार