ऑल डाउन से पहले ही बढ़े परचूनी सामान के दाम

भीलवाड़ा हलचल। 3 अप्रैल से दस दिन के लिए होने वाले ऑल डाउन की खबर से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं गली-मोहल्लों में संचालित दुकानों पर परचूनी सामान की कीमतें बढ़ा दी गई। वहीं लोगों ने भी स्टॉक शुरू कर दिया है। वैसे उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित चल दुकानों पर भी सामानों की कीमतों में काफी बढ़ौत्तरी हुई है। 
दस दिन से कफ्र्यू की मार झेल रहे भीलवाड़ा वासियों को अभी तक भी कई जगह पूरी तरह से राशन सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई है। कई ऐसे इलाके हैं, जहां लोग राशन सामग्री के लिए तरस रहे हैं। इसी का एक उदाहरण आज सुबह देखने का मिला जब लॉक डाउन और कफ्र्यू को धत्ता बताकर एक दर्जन से ज्यादा महिलायें कलेक्ट्री के नजदीक सब्जी मंडी तक पहुंच गई। इन महिलाओं का कहना था कि उनके क्षेत्र में खाने पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी तरह के आरोप सांगानेर के नजदीक स्थित गाड़ौलिया बस्ती के लोगों ने भी लगाये है। आज जैसे ही ऑल डाडन की खबर बाजार में आई तो आमजन में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने चार दिन बाद होने वाले इस ऑल डाउन के लिए सामानों का स्टॉक करना शुरू कर दिया, जिससे गली-मोहल्लों की दुकानों पर चोरी छिपे बिक रहे सामानों की कीमतों में खासा इजाफा हुआ है। आलू 35 से 40 रुपये किलो तक बैचे जा रहे हैं, जबकि सब्जियां बैचने वाले लोग मिर्ची के दाम 70 से 130 रुपये तक वसूल रहे हैं। 
दूसरी और उपभोक्ता भंडार द्वारा दस दिन पहले जिस भाव पर सामान बैचना शुरू किया था, उनमें भी 2 से 20 रुपये तक की बढौत्तरी हुई है। शक्कर  और  तेल के भाव भी बढ़ गये हैं। आटा भी अब 30 रुपये किलो बिक रहा है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना