कलेक्टर बोले-भीलवाड़ा बारुद के ढेर पर, जागरुक नहीं हुये तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि हम बारुद के ढेर पर बैठे हैं। जागरुक नहीं रहे तो परिणाम गंभीर होंगे। उन्होंने कहा कि लोग दूरियां बनाकर घरों में ही रहें ताकि संक्रमण नहीं फैले। भट्ट ने यह जानकारी शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि शनिवार से प्रतिदिन 300 लोगों की जांचें होने लगेंगी, जबकि अलगे महीने के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर सर्वे शुरू किया जायेगा। एहतियात के तौर पर प्रथम चरण में 1541 बैड कोरेंटाइन के लिए तैयार किये गये। इनमें सात सौ लोगों को रखा गया है, जबकि आने वाले दिनों के लिए 13 हजार 100 बैड और तैयार किये जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने एक सवाल के जवाब में कहा कि चिकित्साकर्मियों को नियमिति रुप से दवा उपलब्ध करवाई जा रही है।
कल होगी आकस्मिक जांच, दूरी नहीं बनाई तो नहीं मिलेगी सामग्री
भट्ट ने कहा कि लोग सावधान रहें। उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। घबरायें नहीं। उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही राशन सामग्री की कल 6 जगह आकस्मिक जांच की जायेगी। अगर उचित दूरी पर लोग खड़े नहीं मिले तो वाहन को वहां से रवाना कर दिया जायेगा। भट्ट ने लोगों से आग्रह किया कि वे राशन सामग्री खरीदते समय दूरी बनाये रखें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
आठ तरह की वस्तुयें करवाई जा रही है उपलब्ध
जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर में राशन की कोई कमी नहीं है,अभी चावल, दाल, तेल, मिर्च, शक्कर, आटा सहित आठ तरह की वस्तुयें उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जरुरत की चीजें यह है और अभी कुछ दिन सादा भोजन कर स्वस्थ रहें।
कलेक्टर ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ लोग जिले में आये हैं। इस पर रायपुर एसडीएम को निर्देश दिये कि इन लोगों की दो दिन में पहचान करें और 14 दिन के लिए कोरेंटाइन में रखें। उन्होंने अपील की पड़ौस में नये आने लोगों की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें