कोरोना का कहर: भीलवाड़ा में बिजली विभाग का कंट्रोल रूम स्थापित

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण से लडऩे एवं जिला प्रशासन द्वारा अधिगृहित अस्पतालों, होटलों, सामुदायिक भवनों, क्वारंटाइन वार्डों तथा संबंधित क्षेत्रों में अबाधित नियमित विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर एवं उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अजमेर डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एसके उपाध्याय द्वारा भीलवाड़ा वृत्त कार्यालय में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष में विद्युत संबंधी शिकायत के त्वरित निस्तारण के लिए 01482-232742, 232743, 9414046743 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधीक्षण अभियंता के टीए पारसकुमार जैन (9413391982) एवं अधिशाषी अभियंता(मीटर्स) राजपाल सिंह अकाल (9413391505) होंगे। टीए जैन ने बताया कि 24 घंटे चलने वाले इस नियंत्रण कक्ष में सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक प्रथम पारी में सहायक अभियंता हरीश कुमार टेलर, बलवंतसिंह चौहान व तकनीकी सहायक राहुल सारस्वत, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक द्वितीय पारी में सहायक अभियंता भारत कुमार पंवार, शिवराज भानावत व तकनीकी सहायक जुगलकिशोर, रात 10 से सुबह 6 बजे तक तृतीय पारी में सहायक अभियंता डीके मित्तल, महेंद्रकुमार मीणा व तकनीकी सहायक भानुप्रताप ड्यूटी देंगे। हर पारी के दोनों सहायक अभियंता वैकल्पिक रूप से एक दिन छोड़कर एक दिन ड्यूटी देंगे। इसमें तकनीकी सहायक भीलवाड़ा शहर में सेवा प्रदाता कम्पनी सिक्योर मीटर्स की ओर से लगाए गए हैं।
अधीक्षण अभियंता उपाध्याय ने बताया कि जिले के सभी 20 उपखंडों में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं, जहां 20 सहायक अभियंता, 20 सहायक राजस्व अधिकारी, वृत्त में कुल 60 कनिष्ठ अभियंता एवं लगभग 1000 मंत्रालयिक व तकनीकी कर्मचारी कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त सात अधिशासी अभियंता व 15 अन्य अधिकारी भी सुचारु विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन सम्बंधी कार्य एवं उपभोक्ताओं के शिकायत निवारण के लिए कार्यरत हैं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा