कोरोना वायरस- भीलवाड़ा के लिए शुभ रहा सोमवार, एक ही दिन में 3 पॉजिटिव हुये नेगेटिव

भीलवाड़ा (हलचल)।  सोमवार का दिन भीलवाड़ा के लिए शुभ दिन रहा है। कोरोना वायरस से पीडि़त 26 पाॉजिटिव में से आज 3 मरिज और अब तक 11 मरिज नेगेटिव हो गये हैं। 11 अन्य पॉजिटिव मरिजों का इलाज जारी है, जबकि दो की मौत हो चुकी है। वहीं दो का जयपुर में उपचार चल रहा है। साथ ही कोरेंटाइन वार्ड में करीब साढ़े छह हजार मरिज चिकित्सकीय निगरानी में है। 
महात्मा गांधी चिकित्सालय के पीएम डॉ. अरुण गौड़ ने सोमवार देर रात बताया कि आज रात बजे आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 3 और पॉजिटिव नेगेटिव आये हैं, जबकि एक आज सुबह नेगेटिव आया था।  अब तक कुल 11 मरिज नेगेटिव आ चुके हैं। भीलवाड़ा में अब तक 1194 के सैंपल लिये जा चुके हैं, जिनमें से आज एक और पॉजिटिव आने के साथ ही ऐसे मरिजों की संख्या 26 हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार 1045 नेगेटिव आये हैं, जबकि 123 की रिपोर्ट आनी बाकी है। कोरोना कहर का प्रदेश में दूसरा स्थान राजधानी जयपुर का है, जहां 20 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। जबकि जौधपुर व झुंझुनूं में सात-सात, पाली, सीकर, चूरू और अलवर में एक-एक और प्रतापगढ़ में दो रोगी पॉजिटिव आये हैं। प्रदेश में इनकी संख्या 72 पहुंच गई है, जबकि प्रदेशभर में अब तक 3446 लोगों के सैंपल लिये गये। आज सर्वाधिक जयपुर में दस लोग पॉजिटिव निक ले हैं, जबकि भीलवाड़ा, अलवर और जौधपुर में एक-एक रोगी पॉजिटिव आये हैं। वहीं 3185 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में 189 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी है। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना