1.28 लाख वाहन जब्त, पांच करोड़ जुर्माना वसूला

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करने के मामलों में राजस्थान में अब तक दो लाख 84 हजार वाहनों का मोटर वाहन अधिनियम में चालान किया गया है और एक लाख 28 हजार वाहनों को जब्त किया जा चुका है। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों से पांच करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला है।


राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक अपराध बीएल सोनी ने बताया कि लाॅकडाउन से जुड़े नियम लागू होने के बाद से प्रदेश में करीब 14 हजार 400 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 2700 मुकदमे दर्ज कर 5 हजार 600 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है। कोरोमा वॉरियर्स पर हमले के मामले में 409 लोगो को संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कई मामलों में चालान पेश किया गया।


सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामले में राजस्थान पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 199 मुकदमे दर्ज कर 280 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है। सोनी ने बताया कि काला बाजारी करने वाले लोगो पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉकडाउन के दौरान काला बाजारी करते पाए गए दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 121 मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


राजस्थान पुलिस द्वारा इन सभी प्रक्रिया में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। सोनी ने कहा कि मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस के जवान सामाजिक सरोकार को निभाकर वचित व्यक्तियों को भोजन सहित अन्य सुविधाए उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सब क्रिटिकल चरण में है और आपसी सहयोग से ही इस महामारी से निजात पा सकते हैं। 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार