बारह साल से बीमार प्रौढ़ ने दी जान
भीलवाड़ा हलचल। जिले के पचातरों का खेड़ा गांव के प्रौढ़ ने बीमारी से तंग आकर जहरीली दवा का सेवन कर जान दे दी।
रायपुर थाने के दीवान अयूब ने बताया कि पचातरों का खेड़ा निवासी उदयराम (45) पुत्र भैंरूलाल जाट पिछले 10-12 साल से बीमारी से ग्रेषित था। उसने 5-7 बार ऑपरेशन भी करवाये। इसके चलते उसकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई थी। इसे लेकर वह परेशान था। सात मई को उदयराम ने घर पर जहरीली दवा का सेवन कर लिया। उसे पहले रायपुर और बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बीती देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के साले दुल्हेपुरा निवासी रतनलाल ने पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें