बीगोद में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, राशन लेने वाले झूंड में बैठकर बतियाते रहे, जिम्मेदार थ
बीगोद अर्जुन साहू। सोशल डिस्टेंसिंग की आज कस्बे में जमकर धज्जियां उड़ी। सहकारी समिति से राशन सामग्री लेने आई महिलायें और पुरुष अलग-अलग झूंड में बैठकर बतियाते रहे, लेकिन नियमों की पालना करवाने वहां कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, बीगोद में सहकारी समिति पर मंगलवार को राशन सामग्री लेने बड़ी संख्या में महिलायें और पुरुष पहुंचे। महिलाओं ने अपने-अपने प्लास्टि कट्टे सड़क पर रखकर लाइन लगा दी और खुद झूंड के रूप में बैठकर आपस में बतियाने लगी। इसी तरह पुरुष भी बेपरवाह होकर झूंड में बातचीत करते नजर आये। महिलाओं के साथ ही पुरुषों ने सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं की। इनके चेहरों पर मास्क तक नजर नहीं आये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें