चित्तूर में फंसे 73 लोगों को मिली एनओसी
भीलवाड़ा (हलचल)। गंगापुर उपखण्ड अधिकारी ने आंध्रप्रदेश के चित्तूर कलक्टर को पत्र लिखकर वहां फंसे रायपुर क्षेत्र के लगभग 73 जनों को जांच कराने के बाद गांव भेजने का आग्रह किया है। उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले से अनुमति दे रखी है। चित्तूर कलक्टर से मिलकर जो गांव आना चाहे निजी वाहन या सरकारी वाहन से आ सकते हैं। इसके लिए एनओसी दे रखी है।
रामपुरिया निवासी प्रकाश जाट ने बताया कि लाखोला-रायपुर क्षेत्र के लगभग 73 लोग चित्तूर में आइसक्रीम का धंधा करते हैं। लॉकडाउन के बाद से वे वहीं फंस गए हैं। उनके पास पैसे खत्म होने के कारण खाने के लाले पड़ गए है। उनकी सूची भीलवाड़ा कलक्टर व गंगापुर उपखण्ड अधिकारी को भेजी। सोमवार को चित्तूर कलक्टर के नाम गंगापुर के उपखंड अधिकारी का पत्र आया। इसमें लिखा कि इनकी स्थिति को देखते स्वास्थ्य परीक्षण अपने स्तर पर करने के बाद गांव भेजते हैं तो भीलवाड़ा प्रशासन को आपत्ति नहीं होगी। अब ये अगली कार्रवाई के लिए कलक्टर से मिलेंगे व अनुमति लेंगे। चित्तूर कलक्टर ने इनके पास गांव पहुंचने के साधन की जानकारी मांगी है। इनको यहां आने के लिए तीन अन्य राज्यों की सीमा से गुजरना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें