दो धर्म एक साथ...कोरोना ड्यूटी के साथ साथ बच्चों की पढाई भी
शक्करगढ़ सांवरिया सालवी
लोकडाउन के चलते बच्चों की पढाई बाधित ना हो, इसके लिए यूट्यूब पर कक्षा 11 व् 12 के बच्चों के रसायन विज्ञान पढाई जा रही है, जिसका लिंक पुरे ब्लॉक की स्कूलों के साथ साथ राजस्थान में भी प्रसारित किया जा रहा है, ताकि बच्चों को पढाई लगातार जारी रहे।
इसके लिए कोरोना वारियर के रूप में ड्यूटी करते करते बिच में मिले समय का सदुपयोग बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
सुबह जल्दी ही कोरोना फाइटर के रूप में गाँव में लोगो को जागरूक करने, और क्वारंटाइन किये लोगो की की देख रेख के पश्चात दोपहर में मिले कुछ समय का उपयोग बच्चों के लिए स्टडी मटेरियल तैयार करने में किया जा रहा है बाकरा विद्यालय के व्याख्याता घनश्याम सैनी ने आज से ऑनलाइन पढाई करवाना शुरू किया सुबह कोरोना फाइटर बनकर कोरोना माहमारी से गाव वालो को जागरूक कर रहे तो जब दिन ओर शाम को समय मिलता है तब गाव में ही नही बल्कि पूरे जिले में यूट्यूब चैनल बनाकर बच्चों को ऑनलाइन पढा रहे है
उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा के व्याख्याता घनश्याम सैनी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें