गांव में गश्त लगा रहे ग्रामीणों ने पकड़े दो संदिग्ध, पेड़ से बांध कर की पिटाई, पुलिस के किया सुपुर्

गेंदलिया (एस शर्मा )।  महेशपुरा में चोरों के आतंक से परेशान होकर ग्रामीण खुद ही गांव में गश्त लगा रहे हैं और बीती रात इन ग्रामीणों ने दो संदिग्धों को दबोच लिया, जबकि इनके साथी भाग छूटे। इससे पहले इन संदिग्धों ने ग्रामीणों को वाहन से कुचलने का प्रयास भी किया। गुस्साये ग्रामीणों ने पकड़े गये दोनों युवकों की ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की ओर इसके बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। 
महेशपुरा के ग्रामीणों ने भीलवाड़ा हलचल को बताया कि गांव में चोरों का आतंक बना हुआ है। चोरों को पकडऩे व गांव की सुरक्षा के लिए रविवार रात 15 से 20 ग्रामीण गांव में गश्त कर रहे थे। दो बजे करीब  मोटरसाइकिल, गाड़ी से  आठ से दस सन्दिग्ध युवक गांव में घुस आये। गश्त पर मौजूद ग्रामीणों ने युवकों को रोककर पूछताछ करने का प्रयास किया, लेकिन वे कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये और ग्रामीणों को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान ग्रामीण खाई में जा गिरे। इससे अफरा-तफरी मच गई। हल्ला मचने से गांव के सभी लोग जाग गये और चारों तरफ से गांव को घेर लिया। ये संदिग्ध युवक भागने लगे, जिनमें से दो को ग्रामीणों ने दबोच लिया, जबकि इनके साथी भाग निकले। बाद में ग्रामीणों ने इन दो युवकों को पेड़ से रस्सी से बांध दिया और जमकर पिटाई की। बाद में इसकी सूचना मंगरोप थाने को दी। पुलिस मोके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को पकड़ कर  ले गई, जहां इनका मेडिकल व प्राथमिक उपचार करवाया गया।  पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार