कालियास पीएचसी में 33 गर्भवती महिलाओं की जांच
जबरकिया (भैरूलाल गुर्जर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालियास पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत 33 गर्भवती महिलाओं के खून, रक्तचाप एवं शुगर की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई । लैब टेक्नीशियन राधाकृष्ण जोशी, एलएचवी वलशम्मा जोन, एएनएम गायत्री शर्मा, मेल नर्स भैरू सिंह राठौड़, जसपाल सिंह राठौड़ आदि ने सेवाएं दीं। लैब टेक्नीशियन राधाकृष्ण जोशी ने कोरोना महामारी के चलते ग्रामीण लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने, बार-बार हाथ धोने और मुंह पर मास्क लगाने के लिए कहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें