कोरोना से अन्य बीमारियों पर कैसे लगी लगाम- चौधरी

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)  कोरोना महामारी के बाद एकाएक अन्य बीमारियों में आई कमी इन दिनों एक चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या वाकई इंसान बार बार बीमार होता है । इस  मामले में सामाजिक कार्यकर्ता गणपत लाल चौधरी का कहना है कि आमेट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी बन्द है। आपातकालीन वॉर्ड में कोई भीड़ नही है। विगत 3 महीने से लगातार इन दिनों मरीजो की संख्या कम होती चली गई । जहां  माह जनवरी में ओपीडी में 10800,फरवरी में 11365,मार्च में 10472 वही अप्रेल में मात्र 50373 ही विभिन्न रोगो के मरीज उपचार हैतु पहुंचे ।इसी तरह इनडोर आपातकालीन में माह जनवरी में 290,फरवरी में 238,मार्च मे 245 व अप्रेल मे मात्र 115 मरीज ही भर्ती हुए । उसके बाद आज तक कोरोना बाधित मरीजों के अलावा कोई नए मरीज नही आ रहे हैं। हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर,ब्रेन हैमरेज के मामले अचानक बहुत कम हो गए हैं। हालांकि सड़कों पर वाहन ना होने से दुर्घटनाएं नही हैं। ऐसे में दुर्घटना ग्रस्त मरीजों की संख्या तो कम होना स्वाभाविक है । फिर अचानक ऐसा क्या हुआ है कि बीमारियों के मामलों में इतनी गिरावट आ गई ? यहाँ तक कि श्मशान में आनेवाले मृतको की संख्या भी घट गई हैं। सवाल है कि क्या कोरोना ने सभी अन्य रोगों को नियंत्रित या नष्ट कर दिया है? जवाब होगा नही ? बिल्कुल नही ? दरअसल अब यह वास्तविकता सामने आ रही है, की जहाँ गंभीर रोग ना हो, वहाँ पर भी डॉक्टर उसे जानबूझ कर गंभीर स्वरूप दे रहे थे। जब से भारत में कॉर्पोरेट हॉस्पिटल्स, टेस्टिंग लॅब्स की बाढ आई, तभी से यह संकट गहराने लगा था। मामूली सर्दी, जुकाम और खांसी में भी हजारों रुपये की टेस्ट्स करनें के लिए लोगों को मजबूर किया जा रहा था। छोटी सी तकलीफ में भी धड़ल्ले से ऑपरेशन्स किये जा रहे थे। मरीजों को यूँ ही आईयूसी में रखा जा रहा था। बीमारी से ज्यादा भय उपचार से लगने लगा था। अब कोरोना आने के बाद यह सब अचानक कैसे बन्द हो गया?


कोरोना नें इंसान की सोच में परिवर्तन ला दिया है। हर व्यक्ति जागृत हो रहा है। शांति से जीवन व्यतीत करने के लिए कितनी कम जरूरतें हैं, यह अगर वास्तव में समझ में आ रहा हो, तो उसे बीमारियाँ, भोजन और पैसे की चिंन्ताओं से बहुत हद तक मुक्ति मिल सकती है। आज या कल कोरोना पर तो नियंत्रण हो ही जाएगा, पर उससे हमारा जीवन जो आज नियंत्रित हो गया है,उसे यदि हम आगे भी इसी तरह नियंत्रण में रखें, आवश्यकताएँ कम करें,तो जीवन वास्तव में बहुत सुखद एवं सुंदर हो जाएगा। यही कडवा सत्य है?


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार