लॉकडाउन में प्रवासियों के आने-जाने के लिए परिवहन संबंधी निर्देश जारी, डीटीओ व संबंधित एसडीएम होंगे

भीलवाड़ा (हलचल)। जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने लॉकडाउन की अवधि में प्रवासियों के आने-जाने के लिए परिवहन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्रसिंह राठौड़ (फोन नंबर 01482-260444)व संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। डॉ. राठौड़ को प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों के आने की व्यवस्था सुचारू रूप से संपादित करने के लिए 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम की स्थापना करने तथा आने वालों को गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन हेतु सशुल्क बस व अन्य वाहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। निजी बसों की दर निर्धारित की गई है, जिसमें नॉन एसी बसों का किराया 32 रुपए प्रति किमी व एसी बसों का किराया 40 रुपए प्रति किमी होगा।
सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि प्रवासियों के आने के लिए उनके स्वयं द्वारा या ईमित्र के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन करवाना होगा। प्रवासियों को गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए निजी व सशुल्क उपलब्ध करवाए जाने वाले वाहनों के पास बनाएं। प्रवासियों के कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट/स्वास्थ्य परीक्षण व मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करें। आने वाले सभी लोगों को 14 दिन होम क्वारंटाइन किया जाए। होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की निगरानी के लिए कार्मिक नियुक्त करें। प्रत्येक आने वाले व्यक्ति के मोबाइल में राज कोविड मोबाइल ऐप व आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करवाएं। ऑनलाइन पंजीकृत प्रवासियों के आने की सूचना निर्धारित प्रपत्र में भिजवाएं। निर्देशों में कहा गया है कि जहां से प्रवासियों को आना है, वहां से अनुमति मिलने के बाद ही उन्हें आने की अनुमति दी जाए। भीलवाड़ा से ग्रीन जोन में जाने वालों को संबंधित एसडीएम पास जारी करेंंगे। भीलवाड़ा से ऑरेंज व ग्रीन जोन में जाने वालों के लिए संबंधित एसडीएम मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही पास जारी करें। रेड जोन या कंटेंनमेंट एरिया से भीलवाड़ा आने वाले लोगों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर ही अनुमति जारी करें और गन्तव्य पर पहुंचने के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाए। ऑरेंज या ग्रीन जोन से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग करने के बाद 14 दिन होम क्वारंटाइन किया जाए।
निर्देश में एसडीएम के नंबर भी दिए गए हैं, जो इस प्रकार हैं- आसींद- 01480-220146, बदनौर- 01480-226047, गुलाबपुरा- 01483-223021, मांडल- 01486-266808, करेड़ा- 01486-262492, गंगापुर- 01481-220043, रायपुर- 01481-230230, हमीरगढ़- 01482-266265, भीलवाड़ा- 01482-232612, बनेड़ा- 01487-272618, शाहपुरा- 01484-222239, फूलियाकलां 01484-225007, जहाजपुर- 01485-230508, कोटड़ी- 01488-235232, मांडलगढ़- 01489-230018 और बिजौलियां- 01489-236195           


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार