नीमच के हम्माल मोहल्ला में एक और कोरोना संक्रमित, संख्या पहुंची 6 तक

 नीमच अमित सैनी। नीमच में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है। इस बीच,  दो और कोरोना संक्रमित सामने आये है। इनके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। इस बीच शहर में कफ्र्यू के चलते सन्नाटा पसरा रहा। 


जानकारी के अनुसार, नीमच  में गुरुवार शाम को 48 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई। इसमें  हम्माल मोहल्ला   से  एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। इसके बाद हम्माल मोहल्ला में खलबली मच गई। इससे पहले  घंटाघर क्षेत्र में रहने वाला एक और बुजुर्ग सर्राफा कारोबारी संक्रमित पाया गया ।  बताया गया है कि यह कारोबारी इलाज के लिए उदयपुर गये थे, जहां से उन्हें अहमदाबाद रैफर कर दिया गया, लेकिन इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने उदयपुर में ही कोरोना जांच के सैंपल ले लिये। इस जांच में यह कारोबारी कोरोना संक्रमित पाया गया। 
कारोबारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने बुजुर्ग के परिजनों को होमआइसोलेशन में भेज दिया। यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले चार लोग संक्रमित मिले थे। इन चार संक्रमित लोगों में एक 24 वर्षीय युवक है। जिसकी मां भी संक्रमित पाई गई है। हम्माल मोहल्ला निवासी इसी परिवार का 32 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित मिला है। जबकि स्कीम नं. 7 निवासी 48 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। यह सभी एक ही परिवार के हैं। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद शहर में कफ्र्यू लगा दिया था। कफ्र्यू गुरुवार को भी जारी रहा। कफ्र्यू के चलते लोग घरों में कैद है और बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार