प्रदेश में कोरोना से तीन और मौतें, 152 नये केस आये सामने
भीलवाड़ा हलचल। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना से जहां चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 152 नये मामले सामने आये हैं। सबसे ज्यादा संक्रमण केस उदयपुर से आये हैं। यहां 59 संक्रमित पाये गये। इसके अलावा जयपुर में 34, चित्तौडग़ढ़ में 10, कोटा में 9, जोधपुर में 9, अजमेर में 9, राजसमंद में 6, पाली में 5, भीलवाड़ा में 4, अलवर और झालावाड़ में 2-2, सिरोही, करौली और सीकर में 1-1 संक्रमित मिला। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 3579 पहुंच गई। इस बीच, आज चार लोगों की मौत भी हो गई। जिसमें अजमेर में 2, जयपुर और जोधपुर में 1-1 की मौत हो गई। संक्रमण से प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 103 तक पहुंच गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें