पौधा लगाकर जन्मदिन मनाया
| सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । राणा सांगा स्पोर्ट्स एकेडमी चावण्डिया के संचालक राधेश्याम जाट ने बताया कि लोंग जम्प खिलाड़ी नीरू ओझा ने अपना जन्मदिन पौधा लगाकर मनाया । चावण्डिया खेल मैदान में नीम का पौधा लगाया गया । यह प्रकृति संरक्षण की एक अनूठी पहल है जब भी किसी खिलाड़ी का जन्मदिन होता है उसके द्वारा पौधा लगाकर संरक्षण की जिम्मेदारी लेता है। इस मौके पर शुभम ओझा, आरती ओझा, दिलखुश शर्मा आदि मौजूद थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें