एमनेस्टी स्कीम का कल अंतिम दिन, बाद में देना पड़ेगा जुर्माना

 


उदयपुर (हलचल)। ई-रवन्ना और भार व यात्री वाहनों की एमनेस्टी स्कीम की अंतिम तिथि 31 मार्च है, इसके बाद जुर्माने के रूप में 20 गुणा तक रकम जमा करानी पड़ेगी। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय उदयपुर में आज ई-रवन्ना और पुरानी भार व यात्री कर पर शास्ती में छूट के लिए भारी संख्या में वाहन मालिक आए। आरटीओ प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि ई-रवन्ना एमनेस्टी और भार/यात्री वाहनों में शास्ती में छूट अंतिम तिथि 31 मार्च होने के कारण बड़ी संख्या में वाहन स्वामी ई-रवन्ना के चालान व कर जमा कराने के लिए कार्यालय में आ रहे हैं।
7 अप्रैल से ऐसे प्रकरणों में मूल राशि से 20 गुणा अधिक राशि/शास्ति जमा करानी पड़ सकती है। जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि 31 मार्च 2021 को शाम 6 बजे तक कार्यालय में पैसा जमा कराया जा सकेगा। इसके लिए कार्यालय में दो काउंटर अलग से खोले गए हैं। 1 अप्रैल 2021 के बाद भार वाहनों से दो गुणा शास्ति वसूल की जाएगी। वर्ष 2021-22 वार्षिक कर जमा न कराने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध अप्रैल माह में अभियान चलाया जाएगा। ई-रवन्ना एमनेस्टी के तहत् उदयपुर रीजन में 4 करोड़ से अधिक की शास्ति जमा हुई है एवं लगभग 40 करोड़ की वाहन स्वामियों को छूट प्रदान की गई। इसी तरह भार/यात्री वाहन कर व शास्ति में छूट के अन्तर्गत उदयपुर रीजन में 7 करोड़ रुपए कर जमा हुआ है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना