हलचल की खबर देखकर परिजनों को दी सूचना, अज्ञात शव की हुई पहचान

 

 भीलवाड़ा हलचल। शहर के कुंभा सर्किल क्षेत्र में सोमवार को मिली अज्ञात शव की पहचान मंगलवार को कर ली गई। दरअसल भीलवाड़ा हलचल ने इस घटना के बाद मृतक के फोटो सहित समाचार पसारित किये, जिसे देखकर भीलवाड़ा में रहने वाले बावलास निवासी न्यायिककर्मी ने परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंच कर शव की पहचान कर ली। 
प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल उदय लाल ने हलचल को बताया कि कुंभा सर्किल के पास सोमवार को 40 वर्षीय अज्ञात युवक की लाश पाई गई। भीलवाड़ा हलचल में इस घटना को लेकर प्रसारित समाचार व मृतक का फोटो  बावलास निवासी व पोक्सो कोर्ट 2 के रीडर महावीरप्रसाद शर्मा ने देखा। शर्मा ने शव की पहचान बागौर थाने के बावलास निवासी शांतिलाल पुत्र श्रीकिशन दरोगा के रूप में की। उन्होंने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। इस पर मंगलवार सुबह बावलास निवासी व मृतक के भाणेज बालू सिंह पुत्र शंभु सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर मृतक की पहचान अपने मामा शांतिलाल के रूप में कर ली।  पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाये हैं। पुलिस मौत को संदिग्ध मानते हुये जांच कर रही है। उधर, यह जानकारी भी सामने आई कि शांतिलाल, अपनी बहन के पास ही रहकर मांडल क्षेत्र में होटल पर काम करता था।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा