विधानसभा उपचुनाव: पायलट, डोटासरा और माकन को साथ लेकर गहलोत आज करेंगे तीनों सीटों पर नामांकन सभाएं
जयपुर। राजस्थान में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तहत कांग्रेस के बड़े नेता मंगलवार को फिर एक बार साथ दिखेंगे। उपचुनाव में एकजुटता दिखाने की इस कवायद के तहत कांग्रेस की तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की नामांकन सभाओं में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को साथ रखा जाएगा। सीएम अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट जयपुर से एक साथ सभाओं में जाएंगे। तीन विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों पर मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार पर्चा दाखिल करेंगे। तीनों उम्मीदवारों की नामांकन दाखिल करने के बाद सभाएं होंगी, जिन्हें वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। मंगलवार को चारों नेता जयपुर से एक ही हेलिकॉप्टर में सुजानगढ़ पहुंचेंगे,जहां कांग्रेस उम्मीदवार मनोज मेघवाल की नामांकन रैली को संबांधित करेंगें। चारों नेता 1.15 बजे सहाड़ा में कांग्रेस उम्मीदवार गायत्री त्रिवेदी की नामांकन रैली में पहुंचेंगे। 3 बजे राजसमंद में कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा की नामांकन सभा में जाएंगे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें