काणोली खेड़ा के खेत में भीषण आग, चार बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। उप नगर पुर थाने के काणोलीखेड़ा गांव के नजदीक  एक खेत में लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट के बाद कटी हुई गेहूं की फसल में आग लग गई। इससे करीब चार बीघा की फसल जलकर राख हो गई। आग पर दमकल व ग्रामीणों की मदद से काबू पाया जा सका। खेत मालिक ने इस घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। 
काणोलीखेड़ा गांव के गोपाल पुत्र मोहन जाट ने हलचल को बताया कि गांव के पास उनका चार बीघा का खेत है। जिसमें गेहूं की फसल काट कर रखी थी। दोपहर में परिवार के सदस्य फसल काटकर घर लौट आये। इसके बाद खेत में लगी डीपी में शॉर्ट सर्किट होने के बाद अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग पूरे खेत में फैल गई। आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से फसल का मामूली हिस्सा बचा लिया गया, जबकि शेष फसल जल गई। मुख्यालय से पहुंची दमकल ने दो राउंड कर आग पर काबू पा लिया। गोपाल ने बताया कि इस घटना में करीब एक लाख रुपये का उसे नुकसान हुआ है। साथ ही गोपाल ने यह भी बताया कि उसके खेत पर लगी डीपी से ऑयल चोरी हो गया था। डीपी बदलने के लिए बिजली निगम को रिपोर्ट भी दी, लेकिन तीन माह बाद भी  डीपी नहीं बदली गई। इसी के चलते यह घटना घटी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत