यातायात पखवाड़े का शुभारंभ- पहले देंगे नियमों की सीख, फिर करेंगे नियमानुसार कार्रवाई- एडीएम

 


  भीलवाड़ा संपत माली। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2022 के तहत कंट्रोल रूम के बाहर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ सोमवार सुबह एडीएम एनके राजोरा व एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने फीता काटकर किया। इसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
एडीएम एनके राजोरा ने इस मौके पर कहा कि सोमवार से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आगाज किया गया है। आने वाले पन्द्रह दिनों में आमजन और वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा अवेयरनेस के बारे में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन पन्द्रह दिनों में लगातार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें होगी। साथ ही आम वाहन चालक को सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने की सीख दी जायेगी। इस पखवाड़े के तहत अधिक से अधिक वाहन चालकों को नियमों की पालना करने व जागरुक करने का कार्य किया जायेगा। 
राजोरा ने कहा कि इसके बाद एक बार वाहन चालकों को समझाइश और बाद में नियमों की पालना करवाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।  एएसपी मुख्यालय ज्यैष्ठा मैत्रेयी ने कहा कि भीलवाड़ा प्रशासन, पुलिस और यातायात विभाग ने मिलकर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा शुरू किया है, जो कि 14 से 28 फरवरी तक चलेगा। इन पन्द्रह दिनों में परिवहन व पुलिस वाहन चालकों से समझाइश करें। इसके लिए करीब 50 पॉइंट शहर में चिन्हित किये हैें, जहां पुलिस व परिवहन विभाग, एनजीओ आदि खड़े रहकर लोगों के साथ समझाइश करें। इस दौरान अलग-अलग एक्टिविटिज भी होगी, जिसके तहत लोगों की ट्रेनिंग भी करवाई जायेगी। इसमें जिलेभर के स्कूली बच्चों की स्लोगन, पेंटिंग, रंगोली आदि प्रतियोगितायें होंगी। समापन पर सभी को पारितोषिक भी दिये जायेंगे। 
इससे पहले एडीएम व एएसपी ने कंट्रोल रूम के बाहर लगाई गई यातायात प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुये प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। बाद में यातायात सुरक्षा को लेकर निकाली गई स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को भी हरीझंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर ट्रेफिक चौकी प्रभारी मेघना त्रिपाठी, विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना