भाजपा महिला मोर्चा की ओर से गायों को देशी जड़ी बूटियों युक्त लड्डू खिलाए
भीलवाड़ा । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर किये जाने वाले सेवा कार्यों के अन्तर्गत *पशु चिकित्सालय* में लम्पी रोग से ग्रस्त गौ माता के उपचार के लिए भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयुर्वेदिक दवा एवं देशी जड़ी बूटियों से निर्मित लड्डू गौ माता को खिलाने का कार्यक्रम रखा गया ! भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान की जिला संयोजिका निशा जैन की ओर से उपलब्ध करवाई गई ओषधि एवं गायों के उपचार के लिए देशी जड़ी बूटियों से निर्मित लड्डू सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ! इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू पालीवाल ने महिलाओं से आह्वान किया कि गौमाता पर आए इस लम्पी वायरस नामक बीमारी के संकट के समय हम सबको सेवा की भावना के साथ गौमाता की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए ! उक्त कार्यक्रम में : - भाजपा जिला मंत्री शोभिका जागेटिया , मोर्चा की जिला महामंत्री सुमित्रा पोरवाल , पार्षदा मधु शर्मा , इंदू बंसल , निशा जैन , मंजू पंचोली , मीनाक्षी नाथ , रेणु शर्मा , नेहा नागर , शारदा देवी , सावित्री शर्मा , आशा नुवाल सहित कई महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ! |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें