पत्थर व्यवसायी को अगवा कर लूटा, ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर करवाया अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा बीएचएन। चौमूं क्षेत्र के एक पत्थर व्यवसायी का बिजौलियां इलाके से तीन लेागों ने अपहरण कर लिया और जंगल में लेकर मारपीट करते हुये नकदी लूट ली। पीडि़त की चीख सुनकर आस-पास मौजूद कालबेलिया समाज के लोग वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। इसके चलते अपहरणकर्ता कार लेकर फरार हो गये। 
मामले की जांच कर रहे रामेश्वर सोनी ने बीएचएन को बताया कि चौमूं क्षेत्र निवासी मोहसीन खान पत्थर व्यवसायी है, जो अभी आरोली क्षेत्र में रहता है। सोनी का कहना है कि मोहसीन यहां आता है और व्यापारिक कार्य कर चौमूं चला जाता है। 30 अगस्त की दोपहर तीन बजे गाड़ी भरवाने का कार्य करने वाले गणेश लुहार ने मोहसीन खान को फोन कर भोपतपुरा चौराहा बुलाया। मोहसीन वहां पहुंचा तो गणेश सहित तीन लोग मोहसीन को कार में डालकर रामपुरिया के जंगल में ले गये। जहां मारपीट कर आरोपितों ने मोहसीन से 5 हजार रुपये छीन लिये। इसी दौरान उसकी चीख सुनकर कालबेलिया समाज के आस-पास मोजूद लोग वहां पहुंच गये, जिन्होंने बीच-बचाव कर मोहसीन को अपहरण्कर्ताओं के चंगुल से छुडृाया। बाद में मोहसीन ने बिजौलियां थाने में केस दर्ज करवाया। पुलिस अब अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार