छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाने से किया इनकार, दो दिन से बंद है स्कूल, शिक्षक मंसूरी का तबादला निरस्त करने की है मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

 भीलवाड़ा बीएचएन। राजनीति विज्ञान के व्याख्याता हनीफ मोहम्मद मंसूरी के तबादले से आहत छात्र-छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ दिया। ऐसे में दो दिन से स्कूल बंद है। छात्र-छात्राओं ने चेतावनी दी है कि जब तक मंसूरी का तबादला निरस्त कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरण में नहीं लगा दिया जाता, तब तक वे शिक्षण कार्य का बहिष्कार करेंगे। इसे लेकर आज अभिभावकों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें व्याख्याता मंसूरी का तबादला निरस्त करने की मांग की गई है। 
बरण के ग्रामीणों ने बताया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरण में तैनात राजनीति विज्ञान के व्याख्याता हनीफ मोहम्मद मंसूरी का दो दिन पहले तबादला कर दिया गया। इसे लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं में रोष व्याप्ता हो गया। कल छात्र-छात्राओं ने स्कूल बंद रखकर धरना प्रदर्शन करते हुये मंसूरी के तबादले को निरस्त करने की मांग की। साथ ही छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों से कहा कि जब तक मंसूरी का तबादला निरस्त नहीं हो जाता, वे स्कूल नहीं जायेंगे। ऐसे में अभिभावक आज कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां प्रदर्शन कर कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया। इसमें बताया गया है कि मंसूरी द्वारा बच्चें को अच्छी तरह से अध्यापन करवायाजाता है, इसके अलावा बच्चों को मोटीवेट करते रहते हैं। बच्चे रुची लेकर पढ़ाई करते हैं। ग्रामीणों  का कहना है कि मंसूरी के तबादले से बच्चों की पढ़ाई खराब होकर कैरियर बर्बाद हो जायेगा। ग्रामीणों ने मंसूरी का तबादला निरस्त करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर मांग नहीं मानी गई तो ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार