बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का पांचवा चरण शुरू, अतिरि‍क्‍त जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

 

भीलवाडा। भीलवाडा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला के साथ बाल संरक्षण संकल्प यात्रा का पांचवा चरण सोमवार को अतिरि‍क्‍त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने बाल संरक्षण संकल्प यात्रा रथो को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्ड़ी दिखाकर जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया।

 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का संदेश और संकल्प गीत का प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर नेे जिला स्तरीय अधिकारियों को यात्रा को सहयोग देने के लिए निर्देशित करते हुए वंचित पात्र व्यक्तियों को पहचान कर लाभ दिलाने पर जोर दिया। 

बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार ने अपने संबोधन में बच्चों से जुडे मुद्दों और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा 7 संकल्पों पर आधारित है, गांव ढाणी में जाकर बच्चों को स्कूलों से जोड़ने बाल श्रम, बाल हिंसा, बाल तस्करी एवं बाल विवाह जैसे मुद्दों पर जागरूकता का संदेश देगी।

 संयोजक विपिन तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन, बाल अधिकारिता विभाग, यूनिसेफ और पीसीसीआरसीएस के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे बाल संरक्षण संकल्प यात्रा को 24 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय समारोह के साथ यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 7 जिलों के 140 ग्राम पंचायतों में यात्रा संचालित होगी। हर जिले में 17 दिनों के बाद में समापन पर जिला स्तरीय मेला आयोजित होगा, जिसमें यात्रा के दौरान पात्र व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जाएगा। वहीं स्कूलों में बच्चों के साथ बाल अधिकारों को लेकर कई नवाचार किए जाएंगे। स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर फोकस रहेगा। यात्रा के बालमित्र ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के दौरान घर-घर दस्तक देकर योजनाओं के पात्र व्यक्तियों का पता लगाएंगे और उनका आवेदन ऑनलाईन कराने में सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा। बाल अधिकारों पर आधारित फिल्म लघु डाली और लाडली जैसी शिक्षाप्रद फिल्में दिखाई जाएंगी गांव ढाणियों में कई प्रकार के नवाचार किये जाएंगे।

 इस अवसर पर सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग नगेन्द्र सिंह तोलम्बिया , बाल संरक्षण अधिकारी अनुराधा तोलबिया , बाल कल्याण समिति सदस्य डा. राजेष छापरवाल, सीमा त्रिवेदी, फारूख पठान, सुनिता सांखला, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य, उपश्रम आयुक्त, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, पीसीसीआरसीएस के सी.ई.ओ अजय कुमार तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
यहा होगें आयोजन

5 सितम्बर को भीलवाडा शहर भ्रमण, 6 को सरसिया, 7 को रावतखेडा, 8 को ऊंचा, 9 को अमरवासी, 10 गाडोली, 11 लुहारीकलां, 12 गांगीथला, 13 को कुराडिया, 14 को विहाडा, 15 को पंडेर, 16 को जमोली, 17 को गुढ्ढा, 18 को उलेला, 19 को पीपलुण्द, 20 को धोड एवं 21 को जहाजपुर भ्रमण एवं बाल संरक्षण मेले का आयोजन।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा