जेल से वाट्सअप कॉल से भिजवाई 2 पिस्टल, 20 कारतूस : जयपुर की गैंग भीलवाड़ा में सक्रिय, एक गिरफ्तार, रिवाल्वर बरामद

 


भीलवाड़ा (हलचल)। प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर फिस्टल और जो जिंदा कारतूस बरामद किए है। यह मामला गैंगस्टर से जुड़े होने की बात सामने आई है।
 प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेन्द्र गोदारा कल गश्त करते हुए दौ सौ फिट रोड पर पहुंचे जहां बालाजीपुरम के पास एक युवक को संदिग्ध देख उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक देशी पिस्टल और दो कारतूस मिले है। पूछताछ में उसने अपने आप को जवाहर नगर में चर्च के पास रहने वाला पवन पिता सुरेशकांत शर्मा होना बताया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पिस्टल और कारतूत जब्त कर लिये। 
पूछताछ में उसने बताया कि करीब 7-8 माह पूर्व उसका दोस्त जितेन्द्र शेखावत उर्फ जितू है जो बड़ा गैंगस्टर है और जेल में बन्द है। उसने वाट्सअप कॉल कर जेल से ही मुझे हाइवे रोड पर देवनारायण होटल के पास एक व्यक्ति से मिलने के लिए कहा था। मैं वहां पहुंचा तो एक कार वर्ना कार वहां आई और उसमें सवार व्यक्ति ने मुझे दो पिस्टल और बीस कारतूत दिये। इसके तीन माह बाद जितेन्द्र सिंह शेखावत ने मुझे फिर फोन किया और पार्सल से एक पिस्टल और चार कारतूस जयपुर रोडवेज बस से पहुंचाने के लिए कहा। मैंने पार्सल बनाकर बस से भिजवा दिये। बाकी चौदह कारतूस जीतू कंवर सा के गैंग के सदस्य रोहित कुमार मीणा उर्फ दीपू निवासी कनकपुरा जयपुर दो तीन दिन पूर्व यहां आकर मुझसे ले गया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी