होटल में तोडफ़ोड़, संचालक व भाई के साथ की मारपीट, एक गिरफ्तार,तलवार बरामद

 


 भीलवाड़ा हलचल। लैंड मार्क स्थित एक होटल संचालक व उसके भाई के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने होटल के काउंटर से तीन हजार रुपये भी उड़ा लिये। प्रताप नगर पुलिस ने एक आरोपित को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला मारपीट का, जबकि दूसरा आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया है। 
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि गाडरीखेड़ा, रीछड़ा निवासी काना पुत्र भंवर गाडरी ने रिपोर्ट दी कि वह लैंडमार्क के पास चाय की होटल चलाता है। पिछले 15-20 दिन से शिवम उर्फ शिवराज उर्फ गोलू व उसका साथी अर्पित पारीक उर्फ बिट्टू उसकी होटल पर आये दिन आकर मारपीट कर धमकाते है। 5 अप्रैल को शाम को साढ़े पांच बजे वह अपनी होटल पर था, तभी दोनों आये और उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव में आये परिवादी के भाई भोजराज गाडरी के साथ भी मारपीट की। दोनों आरोपित बाद में वहां से चले गये, जो रात आठ बजे इन दोनों के साथ एक और आदमी बाइक से आया। आरोपित शिवम के हाथ में तलवार थी, जिसने परिवादी से मारपीट की। इसके बाद वह, अपने भाई सहित डर के मारे भाग गया। इन आरोपितों ने होटल में तोडफ़ोड़ कर दी। काउंटर पर थैली में रखे करीब तीन हजार रुपये भी वहां नहीं मिले। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। 
उधर, प्रताप नगर पुलिस ने लैंडमार्क होटल के पास तलवार लहराकर लोगों को भयभित करते अर्पित पारीक को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर तलवार जब्त कर ली। उसके खिलाफ अपराध धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को दीवान समीम मोहम्मद व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने अंजाम दिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान