होटल में तोडफ़ोड़, संचालक व भाई के साथ की मारपीट, एक गिरफ्तार,तलवार बरामद

 


 भीलवाड़ा हलचल। लैंड मार्क स्थित एक होटल संचालक व उसके भाई के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी। इतना ही नहीं, आरोपितों ने होटल के काउंटर से तीन हजार रुपये भी उड़ा लिये। प्रताप नगर पुलिस ने एक आरोपित को तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर पुलिस ने एक मामला मारपीट का, जबकि दूसरा आम्र्स एक्ट के तहत दर्ज किया है। 
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि गाडरीखेड़ा, रीछड़ा निवासी काना पुत्र भंवर गाडरी ने रिपोर्ट दी कि वह लैंडमार्क के पास चाय की होटल चलाता है। पिछले 15-20 दिन से शिवम उर्फ शिवराज उर्फ गोलू व उसका साथी अर्पित पारीक उर्फ बिट्टू उसकी होटल पर आये दिन आकर मारपीट कर धमकाते है। 5 अप्रैल को शाम को साढ़े पांच बजे वह अपनी होटल पर था, तभी दोनों आये और उसके साथ मारपीट की। बीच-बचाव में आये परिवादी के भाई भोजराज गाडरी के साथ भी मारपीट की। दोनों आरोपित बाद में वहां से चले गये, जो रात आठ बजे इन दोनों के साथ एक और आदमी बाइक से आया। आरोपित शिवम के हाथ में तलवार थी, जिसने परिवादी से मारपीट की। इसके बाद वह, अपने भाई सहित डर के मारे भाग गया। इन आरोपितों ने होटल में तोडफ़ोड़ कर दी। काउंटर पर थैली में रखे करीब तीन हजार रुपये भी वहां नहीं मिले। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया। 
उधर, प्रताप नगर पुलिस ने लैंडमार्क होटल के पास तलवार लहराकर लोगों को भयभित करते अर्पित पारीक को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर तलवार जब्त कर ली। उसके खिलाफ अपराध धारा 4/25 आम्र्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को दीवान समीम मोहम्मद व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह ने अंजाम दिया।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा