सवाई सिंह ने पहले भी किये है कई फर्जीवाड़े, बड़े घपले का भी है आरोप

 

भीलवाड़ा (राजकुमार माली)। हमीरगढ़ नगर पालिका में फर्जी स्थानान्तरण पत्र से एक माह तक कनिष्ठ सहायक लेखाकार के पद पर काम करने वाले सवाई सिंह उर्फ सुरेश सिंह ने पहले भी कई फर्जीवाड़े किये है। उसके द्वारा सचिन पायलट तक के नाम का भी दुरूपयोग करने की बात सामने आई है।
हमीरगढ़ नगर पालिका की चेयरमेन रेखा परिहार और ईओ अभिषेक शर्मा की सतर्कता से नगर पालिका 30 लाख रुपए की चम्पत लगने से बच गई लेकिन अब वे लोग संकट में है जिन्होंने नगर पालिका के कनिष्ठ लेखाधिकारी के पद पर कथित रूप से रहते हुए सुरेश सिंह द्वारा सामानों की खरीद फरोख्त के लिए और उन्हे अधिशाषी अधिकारी और चेयरमेन के फर्जी हस्ताक्षरों वाले चेक थमा दिए थे। सुरेश द्वारा लेपटॉप, कम्प्यूटर, फर्नीचर के साथ ही कई वस्तुएं  खरीदकर उन्हें करीब 30 लाख रुपए के चेक थमाए थे लेकिन हस्ताक्षर मैच नहीं करने से चेक क्लीयर नहीं हो पाये। इस बीच चेयरमेन रेखा को जानकारी मिल जाने पर उन्होंने भुगतान रूकवा दिया और डीएलबी डायरेक्टर के फर्जी हस्ताक्षरों से यहां लेखाधिकारी के पद पर स्थानान्तरण आदेश के आधार पर एक माह तक काम करने वाले सुरेश सिंह उर्फ सवाई सिंह ने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस जांच के बाद कई और भी खुलासे हो सकते है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि नगर पालिका की चेक बुक भी संभवतया फर्जी तरीके से बैंक से निकलवाई गई है। उसने किस-किसके फर्जी हस्ताक्षर किये है, गहन पड़ताल के बाद ही पता लग पाएगा कि डीएलबी और नगर पालिका हमीरगढ़ के साथ धोखाधड़ी करने वाले सवाई सिंह ने पहले भी कई कारनामे किये है। इसकी भी चर्चाएं सामने आई है। अजीतगढ़ नगर पालिका में बाबू के पद पर रहे सवाई सिंह पर एक आरोप यह भी है कि उसने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की फर्जी डिजायर तैयार कर वहां के अधिशाषी अधिकारी का तबादला करवा दिया गया था। यह मामला भी अजीमगढ़ के चेयरमेन की सतर्कता से बाद में खुलासा हुआ जबकि भिवांडी नगर पालिका में रहते हुए सवाई सिंह ने बड़ा घपला किया था। इसके अलावा और भी कई मामले जांच पड़ताल में खुल सकते है। 
सोमवार से फरार 
आईसीआईसी बैंक में फर्जी हस्ताक्षर वाले चेक की बात सामने आने के बाद से कथित कनिष्ठ सहायक लेखाधिकारी सुरेश सिंह उर्फ सवाई सिंह सोमवार से गायब हो गया। जिसका अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल

रतन सोनी हत्याकांड: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ मुआवजा दिलाने की मांग

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान